2022 me Blog kaise banaye - Free blog se paise kaise kamaye in hindi

TOPIC : 2022 me Blog kaise banaye - Free blog se paise kaise kamaye in hindi

हेल्लो दोस्तों तो कैसे है आप !

        आज आप इस article में जानेंगे कि 2022 me Blog kaise banaye - free blog se paise kaise kamaye in hindi. तो अगर आप जानना चाहते हैं कि Free me Blog banakar paise kaise kamaye. तो इस article को पड़ने के बाद आप भी सीख जाएंगे कि 2022 me Blog se paise kaise kamaye. उसके बाद आप भी अपना एक ब्लॉग बनाकर उससे पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। 

2021 me Blog kaise banaye - Free blog se paise kaise kamaye in hindi

इस Article में आप जानेंगे कि -

Blog kaise banaye 

जब भी एक free Blog बनाने की बात आती है। तो कई लोग सोचते हैं कि शायद उन्हें एक Blog बनाने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पढ़ेगा। लेकिन सच्चाई कुछ और है! एक Blog बनाना बहुत ही आसान चीज़ है। और आप इस article को पड़ने के बाद यह बात महसूस करेंगे। 

                Free Blog बनाना बहुत आसान चीज़ है। इस Article में मैं आपको बिना किसी परेशानी के एक Blog बनाना सिखाऊंगा। उसके बाद आप भी उन Steps को Follow करके खुद का एक Blog बना सकते हैं। तो चलिए आइये देखते हैं कि एक Blog बनाने के लिए हमें किन किन Steps को Follow करना पड़ेगा। 

6 Steps to create a Free Blog (Blog बनाने की Steps)

Blog बनाने के लिए आपको नीचे बताई गयी Steps को Follow करना है। अगर आपको Steps को समझने में कोई भी परेशानी होती है तो आप उसके नीचे दी गयी Image को देखकर समझ सकते हैं। इन Steps को Follow करने के बाद आप भी Free में ब्लॉग बनाना सीख जाएंगे। 

Steps-1: सबसे पहले आपको नीचे दी गयी Link पर क्लिक करना है जिससे आप Blogger official website पर पहुंच जाएंगे। या आप Google पर Blogger सर्च करके भी इस वेबसाइट पर पहुँच सकते हैं। 

Blogger : Click here 

Steps-2: अब आपके सामने ऐसा Interface खुल के आएगा। इसमें आपको Create a New Blog वाले बटन पर क्लिक करना है। 

2021 me Blog kaise banaye - Free blog se paise kaise kamaye in hindi 1

Steps-3: अब आपको अपनी Email Id से Sign in करना हैं या आप Create Account पर क्लिक करके एक नया account create कर सकते हैं। 

2021 me Blog kaise banaye - Free blog se paise kaise kamaye in hindi 2

Steps-4: अब आपके सामने Blog बनाने की पहली Step खुल के आएगी। इसमें आपको अपने Blog का नाम enter करना है। इस नाम को आप बाद में Change भी कर सकते हैं। नाम डालने के बाद Next बटन पर क्लिक कर देना है। 

2021 me Blog kaise banaye - Free blog se paise kaise kamaye in hindi 3

Steps-5: अब आपको अपने  Blog के लिए एक Unique address enter करना है। ये आपके Blog का URL होगा। आप नीचे Image में देखकर अपने हिसाब से अपने Blog का URL सेट कर देना है। फिर Next वाले बटन पर क्लिक कर देना है। 

2021 me Blog kaise banaye - Free blog se paise kaise kamaye in hindi 4

Steps-6: मुबारक हो! आपने अपना पहला ब्लॉग बना लिया है। ये आपके Blog का Dashboard है जिससे आप अपने Blog को handle करेंगे। इसमें Sidebar में आपको कई सारे option दिए गए है जिनका use आप अपने Blog को manage करने के लिए करेंगे। 

2021 me Blog kaise banaye - Free blog se paise kaise kamaye in hindi 5

        अगर आपको अपने Blog को देखना है तो आप sidebar में सबसे नीचे दिए गए View Blog वाले option पर क्लिक करके देख सकते हैं।

2021 me Blog kaise banaye - Free blog se paise kaise kamaye in hindi 6

Blogger Blog me Theme kaise change kare 

अगर आप Blogger में website के Theme को Change करना चाहते हैं तो आप उसको भी चेंज कर सकते हैं। क्यूँकि Pre-default theme देखने में बहुत भद्दा और बेकार होता है। Theme change करने के लिए आपको Sidebar में Theme वाले option पर क्लिक करना है। तब आपके सामने कई सारे Pre-default थीम खुल के आ जाएंगे। आप चाहे तो इनमे से किसी एक को Select कर सकते है। या आप Google से किसी Blogger Template को download करके उसको use कर सकते हैं। 

2021 me Blog kaise banaye - Free blog se paise kaise kamaye in hindi 7


अगर आप Best Blogger themes को use करना चाहते है। तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते है। जिसमे मैंने Best 7+ Fully Responsive Blogger थीम को Introduce करा है। इसको देखने के बाद आप अपने अनुसार किसी भी theme को download कर सकते हैं और उसको अपने Blog में use कर सकते हैं। 

 

Free blog se paise kaise kamaye in hindi

जब आप अपना एक Blog बना लेते हैं तब आप उस Blog से पैसे भी कमा सकते है। लेकिन उसके लिए आपको अपने Blog पर कम से कम 20 Unique पोस्ट लिखनी होती हैं। और अपने Blog को Google में Index कराना होता है। Blog को index करने के लिए आपको अपने Blog को Google Search Console में add करना होता है। जिससे Google को आपके Blog के बारे में पता चलता है। 

अगर आप नहीं जानते हैं कि Google Search क्या है? अपने Blog या Website को Google Search Console में कैसे add करें। तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं और अपने blog को Google Search Console में add कर सकते हैं। 


            अब जब आपके Blog पर Google से कुछ Traffic आने लगता है तब आपको अपने Blog के लिए Google Adsence account बनाना पड़ता है। जिससे आपके Blog पर ad आते हैं और आपकी Earning Start होती है। Adsence Account create करने के बाद Google आपकी website को check करता है। जैसे ही Google आपके Blog को Adsence के लिए Approve करता है। उसी समय से आप अपने Blog पर ad लगाकर उससे पैसे कमा सकते हैं। 

तो दोस्तों आशा है कि आपको समझ आ गया होगा कि 2021 me Blog kaise banaye - Free blog se paise kaise kamaye in hindi. अगर फिर भी आपके पास कोई doubt है तो आप मुझे Comment में बता सकते हैं। 



Queries Solved :

Blogging se paise kaise kamaye
Blogging kya hai Blogging kaise shuru kare
Blogger se Free blog kaise banaye
Free blog banane ka tareeka
Blogging se paise kaise kamaye jaate hain
Blogging se paise kamane ke treeke
Internet se ghar baithe paise kamane ke treeke
Blogging se paise kaise kamate hain
online paise kaise kamaye
Flipkart se paise kaise kamaye
Online blogging se ghar baithe paise kaise kamaye

Post a Comment

Please don't enter any spam link in comment box

Previous Post Next Post