हेल्लो दोस्तों 👨👨तो कैसे हैं आप सब !
तो आज इस article की help से जानेंगे कि Truelancer क्या है ? Truelancer पर account कैसे बनाये। Truelancer से पैसे कैसे कमाए in 2021. तो आशा है दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से आपके सारे Questions का उत्तर मिल जायेगा जैसे कि Truelancer पर Profile कैसे बनाये। Truelancer से पैसे कैसे कमाए।
Summary
- Truelancer क्या है
- Truelancer पर account कैसे बनाये
- Step-1 : Go to Truelancer
- Step-2 : Create your account
- Step-3 : Fill Required Information
- Step-4 : Verify Email Address
- Step-5 : Apply as a Freelancer
- Truelancer से पैसे कैसे कमाए in 2021
ये भी पड़े : Internet से घर बैठे online पैसे कमाने के तरीके
तो आइये सबसे पहले जान लेते है कि Truelancer क्या है?
Truelancer क्या है
Truelancer एक Indian Freelancing site है जहाँ पर लाखो Freelancer अपनी Skill के हिसाब से काम करके अच्छी Earning करते है। जैसा कि मैंने आपको बताया कि ये एक Indian Freelancing site है इसलिए यहाँ पर ज्यादातर Freelancer और client भारत के ही होंगे।
बाकी Freelancing sites की तुलना में Truelancer पर काम मिलना किसी Beginner के लिए आसान होता है क्यूँकि अगर कोई freelancer किसी Client को अपनी Communication skills से Convince ( मना ) कर लेता है और कम price पर उसी काम को कर देता है। तो आपको काम मिलने में आसानी हो जाती है।
लेकिन जैसे जैसे आप कई सारे Projects को पूरा कर लेते है। और अपनी Profile पर अच्छी Ratings और Feedbacks ले लेते है तो आप किसी नए काम को करने के लिए Client से मनचाहे रूपए ले सकते है। ऐसा करके आप Truelancer पर हर महीने लाख रूपए तक कमा सकते है।
चलिए देख लेते है कि Truelancer पर account कैसे बनाये। Truelancer से पैसे कैसे कमाए in 2021.
Truelancer पर account कैसे बनाये
Truelancer से पैसे कमाने के लिए आपको पहले Truelancer पर Account create करना पड़ेगा तो यहाँ मैं आपको बताऊंगा की Truelancer पर Profile कैसे बनाये या Truelancer पर Account कैसे बनाये। तो आइये देख लेते है कि Truelancer पर Account कैसे Create करें।
Step-1 : Go to Truelancer
Truelancer पर Account बनाने के लिए सबसे आपको Truelancer की official वेबसाइट पर जाना होगा। आप नीचे दिए गए link पर क्लिक करके Truelancer की official site पर पहुँच सकते है।
Step-2 : Create Your Account
Truelancer पर नया account बनाने के लिए सबसे पहले आपको Login/Signup बाले बटन पर क्लिक करना है। जैसा की आप नीचे दी गयी Sample Image में देख सकते है।
Step-3 : Fill Required Information
Login/Signup बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलके आएगा जहाँ आपको अपने बारे में जरूरी Information को भरना है। जिसको भरने के बाद आपका Truelancer पर account create हो जायेगा।
First Name : इसमें आपको अपना First Name भरना है।
Last Name : इस वाले सेक्शन में आपको अपना Last Name Enter करना है।
Email : First name और last name भरने के बाद आपको अपनी Email Id डालनी है जो आप Use करते है जिससे आपको Truelancer की तरफ से Notification आती रहेंगी।
Password : इसमें आपको अपनी Truelancer profile के लिए एक पासवर्ड लिखना है ध्यान रहे कि password Strong होना चाहिए जिससे आपकी Profile को Future में कोई खतरा ना हो। साथ ही साथ आपको इस पासवर्ड को याद रखना है।
सारी Information enter करने के बाद आपको I'm not a Robot पर क्लिक करना है उसके बाद आपको नीचे दिए गए Signup बटन पर क्लिक कर देना है।
Step -4 : Verify Email Address
एक बार जब आप signup बटन पर क्लिक कर देते है तो आपके सामने एक नया पेज खुल के आता है। जिसमे आपको अपनी Email Id, जो आपने Account बनाते वक्त enter करी थी उसको Verify करना पड़ेगा। जब आप truelancer पर अकाउंट Create कर लेते है तो आपके सामने ये Page खुल के आता है।
तो Email verify करने के लिए आपको अपनी Gmail Account में जाना है। Gmail में जाने के बाद आपको Truelancer की तरफ से एक मेल आयी होगी। उस पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऐसा देखने को मिलेगा।
अब आपको नीचे की तरफ दिए गए Verify and Activate Account वाले बटन पर क्लिक करना है। जिसपर क्लिक करते ही आपका Email Address verify हो जायेगा और आपके सामने Truelancer की तरफ से एक नई window खुलके आएगी जैसा कि आप नीचे दी गयी sample image में देख सकते है।
Step -5 : Apply as a Freelancer
जैसे ही आप अपनी Email Id को verify कर लेते है तो आपके सामने एक नयी window खुल के आती है। जिसमे Truelancer आपसे पूछता है की आप Truelancer पर किस लिए account बना रहे है। वहां पर आपको दो option दिखाई देंगे।
I want to a freelancer : अगर आप Truelancer पर Freelancers को hire करना चाहते है। जिससे कि Freelancers आपके काम को पूरा कर सके तो आप Hire वाले बटन पर क्लिक करें
I'm looking for Online work : अगर आप Truelancer पर Freelancing करना चाहते है। या आपने Truelancer पर पैसे कमाने के लिए Account बनाया है तो आपको Work बाले बटन पर क्लिक करना है। जिससे की आप Truelancer पर As a Freelancer काम करेंगे।
ये करने के बाद आपका Truelancer पर account बन जायेगा और आप Truelancer पर काम करके पैसे कमा सकते है। लेकिन उसके लिए आपको अपनी Profile को अच्छा बनाना होगा। अगर आपकी Profile अच्छी होगी तो आपको जल्दी काम मिलने के chances और भी ज्यादा बाद जायेंगे।
तो अगर आप नहीं जानते कि Truelancer पर अच्छी Profile कैसे बनाये तो आप नीचे comment में बता सकते है।
Truelancer से पैसे कैसे कमाए in 2021
जब आप Truelancer पर अपनी Profile बना लेते है। तो उसके बाद बात आती है कि आख़िरकार Truelancer से पैसे कैसे कमाए। तो मैं आपको बताता हूँ की आप Truelancer से पैसे कैसे कमा सकते है in 2021.
जब आप Truelancer पर as a Freelancer काम करते है तब वहाँ पर हर रोज़ सैकड़ो Project पोस्ट होते है। Clients अपने काम को पूरा करवाने के लिए उसे Truelancer पर post कर देता है। और आप उन Projects पर जाकर अपना Proposal और उस काम को आप कितने रूपए में करेंगे उसको Client को send करते है।
अगर Client को आपका Proposal अच्छा लगता है तो वो आपके Proposal को accept कर लेता है। जैसे ही Client आपके Proposal को accept करता है तो साथ में उस Amount जो आपने Proposal के वक्त डाला था वो Deposit कर देता है और वो Truelancer अपने पास रख लेता है। जिससे कि Client आपके साथ कोई धोखा ना कर सके। और जैसे ही आप उस Client के काम को पूरा कर देते है तो आपको वो Amount मिल जाता है। जिसे आप अपने बैंक में Withdraw कर सकते है।
तो इस तरह से आप Truelancer से पैसे कमा सकते है। और अगर आपको सही से जानना है कि Truelancer पर Proposal कैसे send करें और Truelancer पर जल्दी से जल्दी पहला Project कैसे लें। तो आप Comment में मुझे बता सकते है। मैं इसके ऊपर भी एक article बना दूंगा। जिससे आपको Truelancer पर अपना पहला Project लेने में आसानी हो जाएगी।
तो दोस्तों आशा है कि आपको समझ आ गया होगा कि Truelancer क्या है ? Truelancer पर account कैसे बनाये। Truelancer से पैसे कैसे कमाए in 2021.
चलिए मिलते है एक नयी धमाकेदार Post के साथ तब तक के लिए
"सीखते रहिये और कमाते रहिये"
नमस्कार 🙏🙏
Truelancer pr me first project kaise le
ReplyDeleteAap Truelancer pe apne according project ko select krke usme jitna ho sake kam rupay me bid kro..
Deletejisse client ke aapse kam karane ke chance bhut jada ho jate hai
aur is tarah se aapka phla project jald hi mil jaega..
best of luck :)
Bhai hume trulancer par koi kam mila h uska pata kaise kare
ReplyDeleteaapko apne dashboard me login karna hai aur fir right side me notification wale icon pe click krke check karna hai
ReplyDeleteiske alawa agar aapko koi project milta hai to aapko truelance ki side se mail aayega..
Post a Comment
Please don't enter any spam link in comment box