अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Google Search Console में कैसे add करें | How to add Blog to Google Search Console

 हेल्लो दोस्तों 🙋🙋 तो कैसे हैं आप सब !

        तो आज इस आर्टिकल से आप जानेंगे कि अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Google Search Console में कैसे add करें | How to add Blog to Google Search Console. तो अगर आप नहीं जानते हैं कि Blog को Google से कैसे जोड़े। और नहीं जानते है की अपने Blog को Google search console से कैसे जोड़े तो इस आर्टिकल की मदद से आप भी अपने Blog को Google Search Console में add कर सकते है। 

अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Google Search Console में कैसे add करें  How to add Blog to Google Search Console

Table of Content 

  • Google Search Console क्या है ?
  • ब्लॉग या वेबसाइट को Google Search Console में कैसे add करें ?
  • Google Search Console में sitemap को कैसे Submit करें ?

Google Search Console क्या है ?

अगर आप नहीं जानते है कि Google Search Console क्या है ? और हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Google Search Console से क्यों जोड़ते है तो इसका जवाब है -

                        Google Search Console एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से आप Google को बताते है की आपकी भी एक वेबसाइट है जिसपर आप Regularly Content पोस्ट करते है। जिससे Google आपके लिखे गए article को Google Search में लाता है और आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर Traffic आता है। 

                    Google Search Console आपके ब्लॉग articles को index कराता है जिससे वह Google Search Results में show होता है। 


                            आप सोच रहे होंगे कि क्या होगा अगर आप अपने Blog या website को Google Search Console से न जोड़े ? तो मैं आपको बता दु कि अगर आप अपने Blog या Website को Google Search Console से add नहीं करेंगे तो Google आपके Articles को Index ही नहीं करेगा और वो Search Results में show नहीं होंगे। जिससे आपकी वेबसाइट पर Traffic नहीं आएगा और आपका Blog कभी Grow नहीं हो पायेगा। तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने Blog या website को Google Search Console से add करें। 


तो आइये अब जान लेते है कि अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Google Search Console में कैसे add करें। या Blog को Google Search Console कैसे जोड़े। 

ब्लॉग या वेबसाइट को Google Search Console में कैसे add करें

1. सबसे पहले आपको नीचे दिए गए Link पर क्लिक करके Google Search Console की साइट पर पहुंचना है। Link पर क्लिक करके आप Google Search Console की official साइट पर पहुँच जायेंगे। 

यहाँ क्लिक करें 

2.  इसके बाद आपको कुछ ऐसा interface दिखाई देगा। अब आपको START NOW वाले बटन पर क्लिक करना है। 

अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Google Search Console में कैसे add करें

3. जब आप START NOW पर क्लिक कर देते है। तब आपके सामने ऐसा कुछ देखने को मिलेगा। इसमें आपको उसी Email Id से Sign In करना है जिस Email Id पर आपका ब्लॉग बना हुआ है। 

अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Google Search Console में कैसे add करें

4. Sign In करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसी Screen खुल के आएगी जिसमे आपको अपने Blog या website का URL डालना है। इसमें आपको अपने ब्लॉग के URL को Paste करके Continue वाले बटन पर क्लिक कर देना है। 

अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Google Search Console में कैसे add करें

5. अगर आपने उसी Email Id से लॉगिन किया है जिस Email Id पर आपका ब्लॉग बना हुआ है। तब आपके सामने कुछ ऐसा आएगा। जिससे आपकी Blog या website की Ownership auto verified हो जाएगी। अब इसके बाद आपको Go To Property वाले बटन पर क्लिक कर देना है। 

अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Google Search Console में कैसे add करें

6. जब आप सारी Steps को पूरा करके Go To Property वाले बटन पर क्लिक करते है। उसके बाद आपका Blog या website , Google Search Console से add हो जाती है और आपके सामने कुछ ऐसी screen खुल के आ जाती है। 

अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Google Search Console में कैसे add करें

Google Search Console में sitemap को कैसे Submit करें

Google Search Console में अपने Blog या website को add करने के बाद आपको अपने ब्लॉग का sitemap भी Google Search Console में add करना पड़ता है। 

                        Google Search Console में sitemap को add करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Google Search Console में login कर लेना है। उसके बाद आपको side में दिए गए Sitemap के option पर क्लिक करना है। जैसा कि आप Image में देख सकते है।  

Google Search Console में sitemap को कैसे Submit करें

इसके बाद आपको दिए गए space में Sitemap.xml टाइप कर देना है। जैसा कि आप Sample Image में देख सकते है। जब आप खाली जगह में Sitemap.xml टाइप कर देते है उसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है। जिससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट का sitemap Google Search Console में add हो जायेगा। 

Google Search Console में sitemap को कैसे Submit करें

तो दोस्तों इस तरह से आप भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Google Search Console से add कर सकते है। तो आशा है दोस्तों आपको समझ आ गया होगा कि ब्लॉग या वेबसाइट को Google Search Console में कैसे add करें। और Blog या website को Google Search Console से कैसे जोड़े। 

                    और आपको ये भी समझ आ गया होगा कि Google Search Console में sitemap को कैसे Submit करें। 

तो मिलते है दोस्तों एक नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए,

"सीखते रहिये और कमाते रहिये"

नमस्कार 🙏🙏

ये भी पड़े और सीखे। 

Post a Comment

Please don't enter any spam link in comment box

Previous Post Next Post