Google Analytics क्या है? 2021 में Google Analytics को अपने Blog या Website से कैसे जोड़े | - Talent Seekho

हेल्लो दोस्तों 🙋🙋तो कैसे हैं आप सब !

        तो दोस्तों आज आप इस पोस्ट कि मदद से जानेंगे कि Google Analytics क्या है? 2021 में Google Analytics को अपने Blog या Website से कैसे जोड़े। साथ ही साथ आप जानेंगे कि Google Analytics क्या है? इसका use ब्लॉग या वेबसाइट में क्यों किया जाता है। तो अगर ये सब जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को Last तक पढ़ सकते है। 

Google Analytics क्या है 2021 में Google Analytics को अपने Blog या Website से कैसे जोड़े

आइये जान लेते है कि आखिर Google Analytics क्या है?

Google Analytics क्या है?

Google Analytics एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के Traffic को Trace कर सकते है। Google Analytics की मदद से आप ये देख सकते है की आपके पास कहाँ से ट्रैफिक आ रहा है और आपकी किस पोस्ट पर कितने Views आये। 

Google Analytics का उसे करके आप ये चीज़े measure कर सकते है-

  • Website Traffic 
  • New Users on your website 
  • User Engagement 
  • Countries 
  • Real-time Traffic 
  • Revenue 

 तो आप Google analytics का use अपनी ब्लॉग या वेबसाइट में इन चीज़ो को Measure करने के लिए कर सकते है। 

आइये अब जान लेते है कि 2021 में Google Analytics को अपने Blog या Website से कैसे जोड़े ?

Google Analytics को अपने Blog या Website से कैसे जोड़े 

1. सबसे पहले आपको Google Analytics में आपको account बनाना है। जिसके लिए आपको Google Analytics की official site पर जाना है। website पर पहुंचने के लिए आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक करना है। 

Google Analytics official site 

2. इसके बाद आपको उस Email ID से Login होना है जिस Email पर आपका ब्लॉग बना हुआ है। 

3. Login करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा Interface आएगा। अब आपको START MEASURING पर क्लिक करना है। 


Google Analytics क्या है? 2021 में Google Analytics को अपने Blog या Website से कैसे जोड़े

4. अब आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आएगा। इसमें आपको अपने Blog या website का नाम डालना है। और बाकि सब ऐसा ही छोड़ देना है। फिर जब आप नीचे Scroll करेंगे तो आपको Next का बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है।  


Google Analytics क्या है? 2021 में Google Analytics को अपने Blog या Website से कैसे जोड़े

5.  जब आप Next वाले बटन पर क्लिक कर देते है। उसके बाद आपको ऐसा कुछ देखने को मिलेगा। इसमें आपको दोबारा से अपने Blog या website का नाम डाल देना है। Blog Name डालने के बाद आपको अपनी Country "INDIA" select करनी है। Country के बाद आपको Currency में "INDIAN RUPEE" select करनी होगी। ये सब करने के बाद आपको Next वाले बटन पर क्लिक कर देना है। 


Google Analytics क्या है? 2021 में Google Analytics को अपने Blog या Website से कैसे जोड़े

6. अगले STEP में आपको ऐसा कुछ देखने को मिलेगा। इसमें आपको अपने Blog या website की Category select करनी है की आपका ब्लॉग किसके बारे में है। उसके बाद आपको image में देखकर सारी चीज़े Same भर देनी है। उसके बाद CREATE बटन पर क्लिक कर देना है। 


Google Analytics क्या है? 2021 में Google Analytics को अपने Blog या Website से कैसे जोड़े

7.  अब आपके सामने ऐसी window खुल के आएगी। इसमें आपको Country "INDIA" select करनी है। और checkbox पर क्लिक करके उसको Checked कर लेना है। इसके बाद I ACCEPT पर क्लिक कर देना है।


Google Analytics क्या है? 2021 में Google Analytics को अपने Blog या Website से कैसे जोड़े

 

8.  अब आपके सामने कुछ ऐसी screen खुल के आएगी इसमें आपको बिना कुछ किये SAVE पर क्लिक कर देना है। या अगर आप चाहते है की आपको Email पर Notification मिले तो आप इन Boxes को check भी कर सकते है। 


Google Analytics क्या है? 2021 में Google Analytics को अपने Blog या Website से कैसे जोड़े

9.  इसके बाद आपके सामने ये आएगा जिसमे आपको Web को सिलेक्ट करना है क्यूंकि आप website के लिए इसका प्रयोग करेंगे। 


Google Analytics क्या है? 2021 में Google Analytics को अपने Blog या Website से कैसे जोड़े

10.  WEB पर क्लिक करने के बाद आपको ऐसा कुछ देखने को मिलेगा। इसमें आपको अपनी Blog या Website का URL पेस्ट करना है। याद रहे कि URL में "https://" नहीं होना चाहिए क्यूंकि वो पहले से ही selected है। अब आपको अपने Blog का नाम डालकर CREATE STREAM पर क्लिक कर देना है। आप Image की भी मदद ले सकते है।  


Google Analytics क्या है? 2021 में Google Analytics को अपने Blog या Website से कैसे जोड़े

11. अब आपके सामने ऐसा कुछ खुल के आएगा। इसमें आपको नीचे Google Site Tag पर क्लिक करना है। 


Google Analytics क्या है? 2021 में Google Analytics को अपने Blog या Website से कैसे जोड़े

12. अब आपके सामने एक Code आएगा जिसको आपको Top Corner पर COPY वाले बटन पर क्लिक करके copy कर लेना है।


Google Analytics क्या है? 2021 में Google Analytics को अपने Blog या Website से कैसे जोड़े


13.अब आपको अपने Blog के Dashboard में जाना है। और Theme वाले सेक्शन पर क्लिक करना है। 

14. इसके बाद आपको CUSTOMIZE वाले बटन पर क्लिक करके EDIT HTML पर क्लिक करना है। 


Google Analytics क्या है? 2021 में Google Analytics को अपने Blog या Website से कैसे जोड़े

15. EDIT HTML पर क्लिक करने के बाद आपको ये देखने को मिलेगा। अब आपको Copy किये हुए Code को HEAD TAG के नीचे Paste कर देना है और Save बटन पर क्लिक कर देना है। 


Google Analytics क्या है? 2021 में Google Analytics को अपने Blog या Website से कैसे जोड़े

16. इतना करने के बाद आपको दोबारा से Google Analytics के पेज पर जाना है। वहां आपको ऐसा कुछ देखने को मिलेगा। आपको इस Window को Close करना है। और HOME बटन पर क्लिक कर देना है। 


Google Analytics क्या है? 2021 में Google Analytics को अपने Blog या Website से कैसे जोड़े

जब आप Home बटन पर क्लिक करते है तब आपके सामने ये खुलके आएगा जहाँ आपकी Website का सारा Data दिखाई देगा। तो दोस्तों इस तरह से आप अपने Blog या Website को Google Analytics से add कर सकते है। 

तो दोस्तों आशा है आपको समझ आ गया होगा कि Google Analytics क्या है? 2021 में Google Analytics को अपने Blog या Website से कैसे जोड़े। 

तो चलिए मिलते है एक नयी Post के साथ तब तक के लिए,

"सीखते रहिये और कमाते रहिये"

नमस्कार🙏🙏 

    Post a Comment

    Please don't enter any spam link in comment box

    Previous Post Next Post