Internet से घर बैठे online पैसे कमाने के तरीके - Internet se online paise kamane ke tarike

 नमस्ते दोस्तों 🙋🙋

तो आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ  Internet से घर बैठे online पैसे कमाने के तरीके। जी हाँ दोस्तों आज मैं बताऊंगा कि आप घर बैठे इंटरनेट से online पैसे कैसे कमा सकते है। मैं आपको आज कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिनकी मदद से आप भी घर से काम करके 8000-10000/महीना आराम से कमा सकते है। और अगर आप ज्यादा मेहनत करते है तो आप इससे कही ज्यादा इंटरनेट से घर बैठे पैसे कमा सकते है। 

Internet से घर बैठे online पैसे कमाने के तरीके - Internet se online paise kamane ke tarike

तो चलिए आइये जानते है Internet से Online पैसे कमाने के तरीके। 

Internet से घर बैठे online पैसे कमाने के तरीके

1. Freelancing 

Internet से घर बैठे online पैसे कमाने के तरीके - Internet se online paise kamane ke tarike - Freelancing

Freelancing एक बहुत Popular और अच्छा तरीका है जिससे आप घर बैठे काम करके लाखों रूपए तक कमा सकते है। अगर आप नहीं जानते की Freelancing क्या होता है तो चिंता की कोई बात नहीं है। मैं आपको समझाता हूँ Freelancing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए। 

                    Freelancing एक ऐसा तरीका है जिसमे आप कुछ freelancing sites पर जाकर काम करते है जिससे आपको उस काम को पूरा करने के रूपए दिए जाते है। 

            अब आप ये सोच रहे होंगे कि ये काम इन Sites पर आता कहाँ से हैं तो मैं आपको बता दूँ कि जब किसी Client को कोई काम करवाना होता है तो वो अपने उस काम को इन Freelancing sites पर डाल देता है। और जब आप जैसे लोग उस काम को पूरा कर देते है तो वो client आपको उसके रूपए दे देता है। तो इस तरह आप एक Freelancer बनके घर बैठे इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।     

इंटरनेट पे ऐसी बहुत सारी Freelancing sites है जिन पर आप आज ही जाकर काम करना शुरू कर सकते है और वो freelancing sites है -

  1. Fiverr 
  2. Truelancer 
  3. Upwork 
  4. Freelancer 
  5. People Per Hour 

2. Blogging 

Internet से घर बैठे online पैसे कमाने के तरीके - Internet se online paise kamane ke tarike - Blogging

Blogging से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। अगर आपको नहीं पता कि ब्लॉग्गिंग क्या होता है तो मैं आपको थोड़ा सा समझा देता हूँ  कि,
                ब्लॉग्गिंग एक ऐसा जरिया है जिसकी मदद से आप अपनी Knowledge को दुसरो को जिनको उसकी जरूरत है, के साथ शेयर करते है।  अब आप सोच रहे होंगे कि इससे हम पैसे कैसे कमा सकते है तो मैं आपको बताता हूँ 

जब आपकी पोस्ट जिसमे आपने अपनी knowledge शेयर करी है उस पर अगर कोई व्यक्ति आता है, और वो आपकी पोस्ट को पड़ता है तब उसे आपकी पोस्ट के साथ कुछ विज्ञापन (Advertisement) दिखाई देते हैं जिससे आप पैसे कमाते है। 

                        अगर आप सीखना चाहते कि ब्लॉग्गिंग क्या है ब्लॉग्गिंग से घर बैठे पैसे कैसे कमाए तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीख सकते है। 


3. Affiliate Marketing 

Internet से घर बैठे online पैसे कमाने के तरीके - Internet se online paise kamane ke tarike - Affiliate Marketing

Affiliate Marketing एक ऐसा माध्यम है जिससे आप घर बैठे लाखो कमा सकते है। लेकिन इसके लिए आपको बहुत सारी मेहनत करनी पड़ेगी। 

                    सरल भाषा में हम कहे, तो एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) एक ऐसा माध्यम है जिसमे कोई एक व्यक्ति किसी कम्पनी के Product को बिकवाता है जिसके बाद वो कंपनी उस व्यक्ति को उस Product के अनुसार कमिशन (commission) देती है। तो इस तरह से आप Affiliate Marketing से घर बैठे पैसे कमा सकते है।
 
अब आप सोच रहे होंगे की हम किस कम्पनी से Affiliate Marketing कर सकते है। तो internet पर बहुत सारे Affiliate Programs है जिनके Products को Promote करके आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है। और वो कंपनी है -

4. Youtube 

Internet से घर बैठे online पैसे कमाने के तरीके - Internet se online paise kamane ke tarike - Youtube

हमारी लिस्ट में 4 नंबर पर है Youtube , Youtube से आप घर बैठे काम करके पैसे कमा सकते है। अब अगर आप बिलकुल beginner है या आपको नहीं पता कि Youtube से पैसे कैसे कमाते है। तो चिंता न करिये मैं आपको थोड़ा सा समझा देता हूँ कि Youtube से पैसे कैसे कमाए। 

                जब आप youtube पर अपना चैनल बनाते है। तब Youtube पर आप अपनी knowledge या किसी Skill को वीडियो के माध्यम से लोगो तक पहुँचाते है। तब वो लोग जिनको उस वीडियो को जरूरत होती है, देखते है। जिससे जब भी आपकी वीडियो को कोई देखता है तब उसे वीडियो के साथ साथ कुछ विज्ञापन (Advertisement ) भी दिखाई देते है जिसके आपको पैसे दिए जाते है। जिनसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। 

           तो आशा है दोस्तों की आपको समझ आ गया होगा कि Youtube से पैसे कैसे कमाए। और अगर आप Step by step जानना चाहते है कि Youtube Channel कैसे बनाये और Youtube से पैसे कैसे कमाए तो आप comment में मुझे बता सकते है। मैं आपके लिए एक आर्टिकल Youtube पर बना दूंगा। 

5. Content Writing 

Internet से घर बैठे online पैसे कमाने के तरीके - internet se online paise kamane ke tarike - Content Writing

content writing बहुत ज्यादा पॉपुलर skill है जिसकी मदद से आप घंटे के 500 से 600 रूपए कमा सकते है। इस में आप किसी दिए गए Topic के अनुसार एक आर्टिकल या पोस्ट लिखते है जिसके आपको रूपए मिलते है। 

               जब कोई Client अपनी website पर कोई Content लिखवाना चाहता है तो वो कुछ Content writers को hire करता है जो उसको Content लिखकर दे देते है। इससे वो आपको उस आर्टिकल के हिसाब से पैसे दे देते है और Client उसे अपनी website पर publish कर देता है। तो इस तरह से आप भी Content Writing से पैसे कमा सकते है। 

                अगर आपको और जानना है की Content Writing क्या है Content Writing से पैसे कैसे कमाए तो आप मुझे Comment में बता सकते है। मैं इसके ऊपर भी एक आर्टिकल Publish कर दूंगा जिसमे आप Step -by-step सीखेंगे की Content writing कैसे करते है और Content Writing से पैसे कैसे कमाते है।   

तो आशा है दोस्तों कि इस article से आपको कुछ help मिली होगी। अगर आपको इस आर्टिकल से जरा सी भी Knowledge मिली तो मुझे Comment में बताना न भूले। 
 
तो चलिए मिलते हैं एक नयी पोस्ट के साथ तब तक आप 

"सीखते रहिये और कमाते रहिये" 

नमस्कार 🙏🙏

    Post a Comment

    Please don't enter any spam link in comment box

    Previous Post Next Post