ब्लॉग्गिंग क्या है - ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए in 2021 | blogging se paise kaise kamaye in 2021

नमस्कार दोस्तों!

तो अगर आप जानना चाहते है की ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए, ब्लॉग्गिंग क्या है और ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए।  तो आप सही जगह पर आये है. आइये जानते है की 2021 में ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए। 

आज मैं आपको बताऊंगा की ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए जाते है और एक ब्लॉग कैसे बनायें

तो चलिए बिना देरी करे चलते है सीधा जहाँ आप सीखेंगे की ब्लॉग्गिंग क्या है और इससे कैसे पैसे कमाए

ब्लॉग्गिंग क्या है - ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए in 2021 | blogging se paise kaise kamaye in 2021


ब्लॉग्गिंग क्या है 

सरल भाषा में, ब्लॉग्गिंग एक ऐसा माध्यम है जिसकी सहायता से हम अपने विचारो, knowledge, जो आपने कहीं से प्राप्त की है, को दुसरो के साथ शेयर करते है और अगर वो आपके विचारो और नॉलेज से प्रभावित होते है तो वो आपको फॉलो करते है जिससे आपकी earning होती है और आप ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने लगते है। 

तो अगर आपके पास कोई ऐसी नॉलेज है जिसकी वजह से आपको लगता है की वो दूसरों तक पहुंचना चाहिए तो आप ब्लॉग्गिंग के माध्यम से ऐसा कर सकते है। आप ब्लॉग्गिंग से लोगो को अपनी नॉलेज शेयर करके ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते है।

ब्लॉग्गिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसपर कोई एक व्यक्ति या ग्रुप किसी एक विषय पर अपने विचारो को दूसरो के सामने रखते है।  



ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए

ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए


अगर आप ब्लॉग्गिंग से पैसा कामना चाहते है तो आप इन Steps की सहायता से अपना खुद का एक ब्लॉग्गिंग करियर शुरू कर सकते है। जिसकी सहायता से आप future में अपनी एअर्निंग भी कर सकेंगे। तो चलिए आइये देखते है वो स्टेप्स जिनकी हेल्प से आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए। 

1. अपना ब्लॉग बनाये (Create a blog (website))

ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको आपके निचे के अनुसार एक ब्लॉग बनाना है अब आप सोच रहे होंगे की ये निचे क्या है तो मैं आपको बता दू की जिस भी विषय के ऊपर आप अपने विचारो या नॉलेज को दुसरो को बताएंगे उस विषय को ही निचे कहते है। 
अगर आप जानना चाहते है की फ्री में अपना खुद का ब्लॉग कैसे बनाये तो यहाँ क्लिक करे। 

how to create a blog for free.

 2. थीम (Theme)

जब आप अपना ब्लॉग क्रिएट कर लेंगे उसके बाद आपको अपने ब्लॉग को अपने बिषय के मुताबिक थीम देना है जिससे की वो पढ़ने वाले को अच्छा लगे और वो आपके ब्लॉग पर आता रहे तो इसके  लिए आपको एक अच्छा सा थीम वेबसाइट में अपलोड करना है।  

3. पोस्ट (Posts)

अब आपको अपने विषय के अनुसार लोगो को अपनी नॉलेज और विचारो को दुसरो को बताना है तो इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखना  है और अगर आप जानना चाहते है की एक अच्छी ब्लॉग पोस्ट  लिखे तो आप निचे लिंक  क्लिक करे। 
एक अच्छी ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए यहाँ  करें। 

4. गूगल सर्च कंसोल (Google Search Console)

ये गूगल का एक ऐसा टूल है जिसकी सहायता से आप गूगल को ये बताते है की आपने भी अपनी एक साइट या बोग  जिसमे आप अच्छी अच्छी पोस्ट  अपलोड करते है और आप उसको कहते है की है  साइट को रैंक कराये जिससे की आपका Content ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़ सके। 
उसके लिए आपको अपनी साइट को गूगल सर्च कंसोल (Google Search Console) में ऐड करना होगा। तो अगर आप जानना चाहते है की साइट या ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल (Google Search Console) में कैसे ऐड करें तो नीचे दिए लिंक पे क्लिक करके देख सकते है। 

How to add Blog or website to Google Search Console

5. गूगल एडसेन्स (Google adsence)

जब आप अपने ब्लॉग पर म्हणत करके ट्रैफिक लाना शुरू कर देते है तब आपको  google adsence के लिए अप्लाई करना पड़ता है और आपको उससे approval लेना पड़ता है। जिससे आपके ब्लॉग पर ad आते है और उनसे आपकी earning स्टार्ट होती है 
उसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा 
  1. आपके ब्लॉग का थीम (Theme) अच्छा होना चाहिए। 
  2. आपके ब्लॉग पर कम से कम 25 बिलकुल unique पोस्ट होनी चाहिए 
  3. आपके ब्लॉग पे कम से कम  महीने का 1000 organic traffic आना चाहिए 
  4. आपके ब्लॉग पर ये पेज जरूर से जरूर होने चाहिए
  • About Us
  • Contact Us
  • Terms & Conditions
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
अगर आप जानना चाहते है की ये पेज फ्री में कैसे बनाये तो आप निचे लिंक पर क्लिक करके देख सकते है 

how to create About Us, Contact Us, Disclaimer and Privacy Policy Page for free

तो आप इन बातो का ध्यान रखते हुए  अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेन्स का Approval ले सकते है और अपनी एअर्निंग शुरू कर सकते है 

तो इस तरह आप ब्लॉग से पैसा कमा सकते है। मुझे आशा है की  जान गए होंगे की ब्लॉग्गिंग क्या है - ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए in 2021। तो अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो नीचे comment करके जरूर बताये। 

    Post a Comment

    Please don't enter any spam link in comment box

    Previous Post Next Post