Pixellab क्या है? Pixellab में font कैसे add करें | Pixellab me Font kaise add kare - Talent Seekho


हेल्लो दोस्तों 🙋🙋 तो कैसे है आप सब !

तो आज आप इस article को पड़ने के बाद सीख जायेंगे कि Pixellab क्या है? Pixellab में font कैसे add करें। Pixellab me Font kaise add kare. इस पोस्ट को आपको बस Last तक पड़ना है। जिससे आपको समझ आ जाये कि Pixellab में Font को कैसे add करते है। 

Pixellab क्या है Pixellab में font कैसे add करें  Pixellab me Font kaise add kare - Talent Seekho

आइये सबसे पहले जान लेते है कि Pixellab क्या है?

Pixellab क्या है 

Pixellab एक ऐसी मोबाइल application है जिसकी मदद से आप अपने मनपसंद Images को बना सकते है। आप चाहे तो आप इसका use Image को edit करने के लिए भी कर सकते है। 

                    Pixellab app की मदद से आप हर तरह की Pictures को डिज़ाइन कर सकते है। 

आप Pixellab का use इन चीज़ो को बनाने के लिए भी कर सकते है -

  • Youtube Channel Art 
  • Youtube Thumbnail 
  • Instagram Post 
  • Profile Picture
  • Facebook Page Art
  • Square Image
  • Google Plus cover photo
  • twitter header image etc.

            अब जब हम Pixellab में किसी Image को बनाते या Edit करते है। तब उस Image में Font एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। जिससे हमारी Image को एक अलग लुक मिलता है और हमारी Image अच्छी और आकर्षक दिखने लगती है। इसलिए ये जरूरी है कि आप Image में एक अच्छा Font use करें। 

                लेकिन Pixellab में default कुछ Fonts मौजूद होते है लेकिन वे इतने आकर्षक नहीं होते है। इसलिए अगर आपको अपने मनपसंद Font को use करना है उसके लिए आपको Fonts को Pixellab में add करना होगा। जिससे आप अपने मनपसंद Fonts को अपनी Image में use कर सकें। 

तो आइये अब सीख लेते है कि Pixellab में font कैसे add करें। 

        इससे पहले मैं आपको बता दूँ कि Internet पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जैसे कि Google Fonts , FontFabric , Fontspace , DaFont जहाँ से आप अपने मनपसंद Font को download कर सकते है। लेकिन मैं आपको ऐसी साइट बताऊंगा जिसपर आप आसानी से किसी भी Font को download कर सकते है। 

उस साइट का नाम है Dafont. तो इस आर्टिकल में मैं आपको इस साइट से Fonts को download करवाऊंगा। 

            सबसे पहले आपको गूगल पर search करना है "Dafont". जिससे आप Dafont की official साइट पर पहुँच जायेंगे। या आप नीचे लिंक पर क्लिक करके भी वहां पहुँच सकते है। आपको इस साइट पर कई सारे Fonts मिल जाएंगे। आप चाहे तो अपने मनपसंद font को  search भी कर सकते है। 

DaFont site पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Pixellab में font कैसे add करें

Step-1: अपने मनपसंद Font को चुने और उसके सामने Download बटन पर क्लिक करके Font को download कर लें। 

Pixellab क्या है Pixellab में font कैसे add करें  Pixellab me Font kaise add kare - Talent Seekho

Step-2: Download बटन पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक zip file डाउनलोड हो जाएगी। 

Pixellab क्या है Pixellab में font कैसे add करें  Pixellab me Font kaise add kare - Talent Seekho

Step-3: अब आपको इस zip file को extract कर लेना है। extract करने के बाद आपके सामने एक Folder आ जायेगा जिसमे Font की सारी Files होंगी। 

Pixellab क्या है Pixellab में font कैसे add करें  Pixellab me Font kaise add kare - Talent Seekho

Step-4: जब आप Folder को open करेंगे तो आपके सामने कई Files आ जाएँगी। इसमें से आपको .otf file को Copy कर लेना है। 

Pixellab क्या है Pixellab में font कैसे add करें  Pixellab me Font kaise add kare - Talent Seekho

Step-5: अब आपको अपने File Manager में सर्च करना है "Fonts". जिससे आपके सामने एक Folder आएगा। आपको उस Folder को open लेना है। 

Pixellab क्या है Pixellab में font कैसे add करें  Pixellab me Font kaise add kare - Talent Seekho

Step-6: अब आपको उस Copy करी हुई .otf file को इस Folder में paste कर देनी है।  

Pixellab क्या है Pixellab में font कैसे add करें  Pixellab me Font kaise add kare - Talent Seekho

तो इस तरह से आप अपने मनपसंद Font को download करके उसको add कर सकते है। अब जब आप Pixellab app को open करेंगे। तब आपको My Fonts वाले सेक्शन में जाना है वहाँ आपको वो Fonts दिखने लगेंगे जिससे आप अपने मनपसंद Font को use कर सकेंगे। 

Pixellab क्या है Pixellab में font कैसे add करें  Pixellab me Font kaise add kare - Talent Seekho

            तो दोस्तों आशा है कि आपको समझ आ गया होगा कि Pixellab क्या है? Pixellab में font कैसे add करें | Pixellab me Font kaise add kare.

         अगर आप जानना चाहते है कि Pixellab क्या है ? Pixellab को कैसे use करते हैं। तो आप मुझे Comment में बता सकते है। मैं आपके लिए Pixellab के ऊपर एक पूरा आर्टिकल बना दूंगा जिसमे मैं आपको Pixellab के सारे tools और Features को use करना सिखा दूंगा। 

तो चलिए मिलते हैं नयी Post के साथ तब तक के लिए,

"सीखते रहिये और कमाते रहिये"

नमस्कार 🙏🙏

ये भी पड़े और सीखे। 

Post a Comment

Please don't enter any spam link in comment box

Previous Post Next Post