ब्लॉगर वेबसाइट का sitemap कैसे Create करें in hindi - How to create Blogger Sitemap in hindi

नमस्कार दोस्तों 👨

तो आज इस Article में मैं आपको बताऊंगा की आप अपनी ब्लॉगर वेबसाइट का sitemap कैसे Create करें और ब्लॉगर वेबसाइट के sitemap को कैसे Generate करें और ब्लॉगर में sitemap को कैसे सबमिट करें । जिससे आपकी वेबसाइट के articles और पोस्ट गूगल में index और Rank हो सके। तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते है। 

ब्लॉगर वेबसाइट का sitemap कैसे Create करें in hindi - How to create Blogger Sitemap

अगर आप नहीं जानते की ब्लॉग्गिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए तो नीचे दिए गए link पर क्लिक करें 

आइये पहले जान लेते है की sitemap क्या होता है। और हम किसी वेबसाइट का sitemap कैसे बना सकते है।

Sitemap क्या है 

सरल भाषा में देखे तो Sitemap गूगल या और सर्च इंजन ( Search Engines ) को आपकी वेबसाइट की information देता है जिससे की गूगल या अन्य सर्च इंजिन्स को आपकी वेबसाइट के बारे में पता चलता है। और उसके बाद वो आपकी वेबसाइट के Content को सर्च में लाता है। जिससे की आपकी पोस्ट या आर्टिकल गूगल में रैंक होता है।  

sitemap एक xml फाइल होती है जिसको हमें गूगल के वेबमास्टर टूल (Google Webmaster Tool ) में add करना पड़ता है जिससे की वो हमारी वेबसाइट को Crawl करता है और हमारे कंटेंट को सर्च इंजन में इंडेक्स करता है। 

चलिए आइये देखते है की Blogger Website के sitemap को कैसे  create और Generate करते हैं। तो इसको हम स्टेप में समझेंगे और आप images को देखकर आसानी से आप भी अपनी ब्लॉगर साइट का Sitemap Create कर सकते है और उसको blogger में कैसे add करें। 

Sitemap कैसे create करें ( How to create Blogger Sitemap )

STEP -1 : ब्लॉगर साइट का Sitemap Generate करने के लिए सबसे सबसे पहले अपनी साइट के URL को कॉपी करे। जैसा की आप नीचे दी गयी image में देख सकते है। 

ब्लॉगर वेबसाइट का sitemap कैसे Create करें in hindi - How to create Blogger Sitemap


STEP -2 : अब Google पर Blogger Sitemap Generator सर्च करें। और सबसे पहले सर्च रिजल्ट पर click करे 

या 

दिए गए link पर करें ->  https://www.labnol.org/blogger/sitemap/ 

ब्लॉगर वेबसाइट का sitemap कैसे Create करें in hindi - How to create Blogger Sitemap


STEP-3 : दिए गए फील्ड में  पहले वाले text को डिलीट करके अपने साइट के URL को paste करे जो आपने कॉपी करा था उसके बाद Generate Sitemap पर क्लिक करें। 

ब्लॉगर वेबसाइट का sitemap कैसे Create करें in hindi - How to create Blogger Sitemap


STEP-4 : अब आपकी साइट का Sitemap Generate हो चुका है अब इस पुरे sitemap को Select करके copy करें।

ब्लॉगर वेबसाइट का sitemap कैसे Create करें in hindi - How to create Blogger Sitemap


STEP-5 : अब अपनी ब्लॉगर के Dashboard में जाकर सेटिंग के सेक्शन में जाये और ctrl + f से "Crawler" सर्च करें। 

ब्लॉगर वेबसाइट का sitemap कैसे Create करें in hindi - How to create Blogger Sitemap


STEP -6 : इसके बाद custom robots.txt को enable करें। 

ब्लॉगर वेबसाइट का sitemap कैसे Create करें in hindi - How to create Blogger Sitemap


STEP -7 : इसके बाद Custom Robots.txt पर क्लिक करें जिससे एक dialogue बॉक्स आएगा। 

ब्लॉगर वेबसाइट का sitemap कैसे Create करें in hindi - How to create Blogger Sitemap


STEP -8 : अब कॉपी करे गए Sitemap को यहाँ Paste करके save पर क्लिक करें। 

ब्लॉगर वेबसाइट का sitemap कैसे Create करें in hindi - How to create Blogger Sitemap


तो इस तरह से आप ब्लॉगर वेबसाइट के sitemap को generate करके उसको अपनी ब्लॉगर साइट में सबमिट कर सकते है। 

तो आशा है दोस्तों की आपको इस article से पता चल गया होगा की ब्लॉगर वेबसाइट का sitemap कैसे Create करें और ब्लॉगर वेबसाइट के sitemap को कैसे Generate करें। 

अगर  आपको इस आर्टिकल से help मिली तो please कमेंट करें ताकि मुझे  पता चल सके। तो मिलते है एक नयी पोस्ट के साथ तब तक के लिए 

नमस्कार !🙏🙏

 Queries Solved :

ब्लॉगर वेबसाइट का Sitemap कैसे Generate करे in hindi.

ब्लॉगर  वेबसाइट में sitemap कैसे create करे in hindi.

वेबसाइट में Sitemap कैसे सबमिट करें

how to create Blogger sitemap in hindi

How to submit sitemap in blogger in hindi.

How to create and submit sitemap in blogger

1 Comments

Please don't enter any spam link in comment box

Post a Comment

Please don't enter any spam link in comment box

Previous Post Next Post