Computer ya PC me screenshot kaise lete hai - Talent Seekho

हेल्लो दोस्तों🙋🙋 तो कैसे हैं आप सब!

            तो दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से आप जानेंगे कि Computer ya PC me screenshot kaise lete hai और High Quality me PC me screenshot kaise le. तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि बड़ी आसानी से Computer ya PC me screenshot kaise lete hai तो बने रहिये। 

Computer ya PC me screenshot kaise lete hai - Talent Seekho

आज कल कि Life में हम अपना ज्यादातर काम Computer या Laptop के ऊपर कर रहे होते है। और जैसा कि आपको पता है कि हम Computer पर हर तरह के काम करते हैं। ऐसे में हमें कभी कभी चाहिए होता है कि जो काम हम अपनी Computer Screen पर कर रहे हैं उसे हम कही Image या Photo की Form में Save कर सकें। इसलिए हम जो भी काम करते हैं उसका Screenshot ले लेते हैं। और उसे Computer में Save कर लेते हैं।  

                    लेकिन कुछ लोगों को नहीं पता होता है कि Computer ya PC me screenshot kaise lete hai. तो चलिए आइये देख लेते हैं कि आप किन तरीकों से Computer में screenshot ले सकते हैं। 

Computer ya PC me screenshot lene ke liye Steps :

Step-1: आपको स्क्रीन पर जिस चीज़ का Screenshot लेना उसको Open करें। 

Step-2: Keyboard पर Window बटन के साथ PrtScr बटन (Window+PrtScr) को दबायें। इससे आपका Screenshot Computer में सेव हो जायेगा। 

Computer ya PC me screenshot kaise lete hai - Talent Seekho 1

Step-3: इसके बाद आपको File Manager में Quick Access पर क्लिक करना है वहां वो Screenshot आपको दिख जायेगा। 

Computer ya PC me screenshot kaise lete hai - Talent Seekho 2

Step-4: उस Screenshot के सामने उस Image की Location भी दे रखी होगी आप चाहे तो सीधा उस Particular Folder में भी Check कर सकते हैं। 

Computer में Screenshot लेने के तरीके -

  1. Using Shortcut Key 
  2. Using Software 
  3. Using Print Screen and Paint 

Using Shortcut Key:

कंप्यूटर या लैपटॉप में Screenshot लेने का सबसे आसान तरीका Shortcut Key की मदद से ही होता हैं। आप ऊपर बताये गए Steps को follow करके Shortcut key की मदद से आसानी से Screenshot ले सकते हैं। 
                लेकिन अगर आपको कोई एक Section का Screenshot लेना होता है तो आप इस तरीके से ऐसा नहीं कर सकते। इसके लिए आप नीचे बताये गए तरीको का use कर सकते हैं। 

Using Software:

अगर आप Screenshot लेते समय अपने Screenshot में कुछ Editing करना चाहते हैं। आप चाहते हैं कि मैं अपने Screenshot को Crop कर सकें या  Arrows या कुछ text ऐड कर सकें। तो आप Screenshot Software का Use कर सकते हैं। इसकी मदद से आपका काम बहुत आसान हो जायेगा। मैं आपको उन Software की लिंक नीचे दे देता हूँ आप सीधा वहां से Download कर सकते हैं। 

Screenshot Capturing Softwares:

Using Print Screen and Paint:

इस तरीके में आप अपनी Image का Screenshot लेते हैं उसके बाद आप उस Screenshot को Paint में एडिट करते हैं। इस Method से भी आप अपने Screenshot में कुछ भी Editing जैसे Shapes, Arrows और लाइन्स को आसानी से ऐड कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको इन Steps को Follow करना हैं। 
Step-1: PrtScr बटन पर क्लिक करें। 
Step-2: इसके बाद आपको Paint को open करना है और ctrl+v को Press करना हैं अब आपको वो Image दिख जाएगी।
Step-3: अब आप अपने हिसाब से इसको edit कर सकते हैं। 
Step-4: इसके बाद उसको Save कर लें। 

तो दोस्तों आशा है आपको समझ आ गया होगा कि Computer ya PC me screenshot kaise lete hai. अगर आपको फिर भी कोई Confusion है तो Comment करके बता सकते है। 

धन्यवाद 🙏🙏

    2 Comments

    Please don't enter any spam link in comment box

    Post a Comment

    Please don't enter any spam link in comment box

    Previous Post Next Post