1 min me Blogger me About Us, Contact Page, Disclaimer, Privacy Page kaise banaye

हेल्लो जी 🙋🙋

            तो आज मैं आपको इस article की मदद से यह बताऊंगा कि 1 min me Blogger me About Us, Contact Page, Disclaimer, Privacy Page kaise banaye. अगर आप भी 1 मिनट में अपने Blog ke liye About Us, Contact Page, Disclaimer, Privacy Page बनाना चाहते हैं। तो इस Post को last तक देखते रहिये। 

1 min me Blogger me About Us, Contact Page, Disclaimer, Privacy Page kaise banaye

इस Article में आप जानेंगे कि -

                    जब भी आप अपने Blog या Website को Google पर लाते हैं। तब आपको उस ब्लॉग में About Us, Contact Us, Disclaimer, Privacy Policy Pages को बनाना होता हैं। ये pages आपके Blog के बारे में Information देते हैं। और अगर आप अपने Blog या Website पर Google Adsence का Approval लेना चाहते हैं। तो आपके Blog पर ये Pages होना बहुत जरूरी हैं नहीं तो आपको Google Adsence का Approval नहीं मिलता हैं। 

                तो आइये देख लेते हैं कि आप अपने Blog या Website के लिए एक मिनट में About Us, Contact Us, Disclaimer, Privacy Policy kaise banaye

Blogger me About Us Page kaise banaye 

About Us पेज में आपको अपने ब्लॉग या Website के बारे में Audience को बताना होता है। इसमें आपको ये बताना होता हैं कि आपका Blog या Website किसके बारे में हैं। या आपके Blog का Niche क्या हैं और आप अपनी Website पर किस तरह की Information लोगो को देते हैं। 

1 min me Blogger me About Us, Contact Page, Disclaimer, Privacy Page kaise banaye 1

                जैसे कि अगर मैं अपने Blog की बात करूँ तो आपको मेरे Blog पर Blogging, Make Money Online, Freelancing, App Tips & Tricks से Related information दी जाती हैं। तो आप इस तरह से अपने Blog के बारे में Information देकर आसानी से About Us पेज बना सकते हैं। 

Blogger me Contact Page kaise banaye

Contact Page बनाने के लिए आप Google Form का use कर सकते हैं। अगर आप Users द्वारा Enter किये जाने वाले Data को Store करना चाहते हैं तो आप Google Form की मदद से ऐसा कर सकते हैं जिस data को आप आगे website को grow करने में use भी कर सकते हैं। 

अगर आप नहीं जानते हैं कि Google Form कैसे बनाये तो इसके ऊपर मैं एक Article बना चुका हूँ आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Google Form बनाना सीख सकते हैं। 

Google Form बनाने के बाद आपको नीचे दी गयी Steps को फॉलो करना है। 

Step-1: अब जब आप अपना Google Form बना लेते हैं उसके बाद आपको Send बटन पर क्लिक करना हैं 
1 min me Blogger me About Us, Contact Page, Disclaimer, Privacy Page kaise banaye 2

Step-2: उसके बाद आपको Code वाले बटन पर क्लिक करके उसके Code को copy कर लेना हैं। 

1 min me Blogger me About Us, Contact Page, Disclaimer, Privacy Page kaise banaye 3

Step-3: अब आपको अपने Blog में आना हैं और Pages वाले सेक्शन में जाकर Create A New Page पर क्लिक करना है।

Step-4: इसके बाद आपको ऊपर दिए गए Pencil बटन पर क्लिक करना हैं और HTML View को Select करना है। और उसमे दिए गए सारे Text को Delete कर देना है। 
1 min me Blogger me About Us, Contact Page, Disclaimer, Privacy Page kaise banaye 4

Step-5: इसके बाद आपको Copy किये हुए Code को Paste कर देना है। और Publish बटन पर क्लिक कर देना हैं। 
1 min me Blogger me About Us, Contact Page, Disclaimer, Privacy Page kaise banaye 5

Blogger me Disclaimer Page kaise banaye 

Disclaimer Page को बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना हैं। 

Step-1: सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है। 

Step-2: अब आपको ऐसा कुछ देखने को मिलेगा। अब आपको right side में कई सारे Text Boxes दिखाई दे रहे होंगे इनको आपको नीचे दिए गए Example की तरह Fill करना हैं -
Your Company Name - इसमें आपको अपनी Website का नाम enter करना है। 
Your Website Name - इसमें भी आपको अपनी Website का ही नाम Enter करना हैं। 
Your Website URL - इसमें आपको अपने ब्लॉग का URL copy करके paste करना है। उसके बाद NEXT बटन पर क्लिक कर देना है। 
1 min me Blogger me About Us, Contact Page, Disclaimer, Privacy Page kaise banaye 6


Step-3: इसके बाद आपके तीन ऑप्शन आएंगे जिसमे आपको Country, State और अपना Email Address enter करना है। और फिर Generate My Disclaimer वाले बटन पर क्लिक कर देना हैं। 
1 min me Blogger me About Us, Contact Page, Disclaimer, Privacy Page kaise banaye 6

Step-4: अब आपका Disclaimer Page बन चुका है। अब आपको बस Copy text to Clipboard के बटन पर क्लिक करना है। 
1 min me Blogger me About Us, Contact Page, Disclaimer, Privacy Page kaise banaye 7

Step-5: इसके बाद आपको उस Copy करे हुए Text को अपने page के HTML View में जाकर पेस्ट करना हैं और Publish बटन पर क्लिक कर देना है। 

Blogger me Privacy Policy Page kaise banaye 

Privacy Policy Page को बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना हैं। 

Step-1: सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है। 

Step-2: अब आपको ऐसा कुछ देखने को मिलेगा। अब आपको right side में कई सारे Text Boxes दिखाई दे रहे होंगे इनको आपको नीचे दिए गए Example की तरह Fill करना हैं 
Your Company Name - इसमें आपको अपनी Website का नाम enter करना है। 
Your Website Name - इसमें भी आपको अपनी Website का ही नाम Enter करना हैं। 
Your Website URL - इसमें आपको अपने ब्लॉग का URL copy करके paste करना है। उसके बाद NEXT बटन पर क्लिक कर देना है। 
1 min me Blogger me About Us, Contact Page, Disclaimer, Privacy Page kaise banaye 8

Step-3: अब आपके सामने Blog से related Question आएंगे जिन्हे आपको Answer करके Next वाले बटन पर क्लिक करना है। 
1 min me Blogger me About Us, Contact Page, Disclaimer, Privacy Page kaise banaye 9

Step-4: ये करने के बाद आपके तीन ऑप्शन आएंगे जिसमे आपको Country, State और अपना Email Address enter करना है। और फिर Generate My Privacy Policy वाले बटन पर क्लिक कर देना हैं। 
1 min me Blogger me About Us, Contact Page, Disclaimer, Privacy Page kaise banaye 10

Step-5: अब आपका Privacy Policy Page बन चुका है। अब आपको बस Copy text to Clipboard के बटन पर क्लिक करना है। 
1 min me Blogger me About Us, Contact Page, Disclaimer, Privacy Page kaise banaye 11

Step-6: इसके बाद आपको उस Copy करे हुए Text को अपने page के HTML View में जाकर पेस्ट करना हैं और Publish बटन पर क्लिक कर देना है। 

                तो दोस्तों इस तरह से आप अपने ब्लॉग के लिए About Us, Contact Us, Disclaimer, Privacy Policy पेज बना सकते हैं। अगर आपको फिर भी कोई Problem आती है तो आप Comment Box में मुझे बता सकते है। मैं आपको जरूर उसका Solution बताऊंगा। 

    तो आशा है आपको समझ आ गया होगा कि 1 min me Blogger me About Us, Contact Page, Disclaimer, Privacy Pages kaise banaye. तो चलिए मिलते हैं एक नयी पोस्ट के साथ। 

    Post a Comment

    Please don't enter any spam link in comment box

    Previous Post Next Post